हिमगिरि कल्याण आश्रम चम्बा ने महिला सिलाई केंद्र को भेंट की सिलाई मशीनें

रोजाना24,चम्बा 20 नवम्बर : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के इसी गांव में आज एक सिलाई केंद्र पर सिलाई का कार्य सीख रही युवतियों के प्रशिक्षण के लिए अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा चार सिलाई मशीनें भेंट की गईं ।

आश्रम के हित रक्षक प्रमुख गिरीश कुबेर इस अवसर पर मुख्यातिथि रहे । उन्होंने यहां उपस्थित प्रशिक्षु महिलाओं व युवतियों को सिलाई कढ़ाई के अलावा अन्य हस्तनिर्मित उत्पाद तैयार कर अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रेरित किया ।

इस अवसर पर उपस्थित हिमगिरि कल्याण आश्रम चम्बा के जिला सचिव डॉ केहर सिंह ने कहा कि अगर इस सिलाई केंद्र की प्रशिक्षु अगर गद्दी समुदाय के पारम्परिक परिधान नुआचड़ी,चोलू व चोल़ी सिलने का कार्य सीख लेंगी तो इससे हमारी संस्कृति को अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा ।

इसी दौरान ग्राम पंचायत भरमौर के सभागार में वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें हिमगिरि कल्याण आश्रम चम्बा के महामंत्री एवं परिषद अधिवक्ता अमित चंदेल ने लोगों को आवश्यक जानकारी दी ।

इस अवसर पर संस्था के प्रांत अध्यक्ष लच्छिया राम,उपाध्यक्ष चतर सिंह पटियाल,संगठन मंत्री हेम सिंह,हिमगिरि कल्याण आश्रम चम्बा के जिला अध्यक्ष रजनीश महाजन,जिला संगठन मंत्री संजीव भी मौजूद रहे ।