Site icon रोजाना 24

भरमौर विस के छ: मतदान केंद्रों पर मतदान करने नहीं गए मतदाता

रोजाना24,चम्बा 30 अक्तूबर : मंडी संसदीय क्षेत्र में हो रहे उपचुनावों के लिए आज चल रहे मतदान में छ: मतदान केंद्रों पर अभी दोपहर 12 बजे तक लोग मतदान करने नहीं पहुंचे हैं । इन गांवों के लोगों के अनुसार उनके गांवों के लिए विकास कार्य न शुरु किए जाने का यह सांकेतिक विरोध जताया जा रहा है ।

अब तक प्राप्त जानकारी अनुसार एहल्मी,क्लॉंस,कलमला,जगत-2,बलमुईं व कलाह मतदान केंद्रों पर पर मतदान करने लोग नहीं पहुंचे हैं ।मतदान केंद्र कलमला पर घटना की समीक्षा करने तहसीलदार मौके पर पहुंच चुके हैं जबकि अन्य मतदान केंद्रों अब कोई प्रतिक्रिया प्रशासन की ओर से नहीं हुई है ।

Exit mobile version