पुखरी में ट्रक-टिप्पर दुर्घटना के दौरान का वीडियो वायरल चालक विजय कुमार दिख रहा सुरक्षित,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रोजाना24,चम्बा2 सितम्बर : आज सुबह भरमौर में स्थानीय चालक विजय कुमार की मृत्यु की खबर पहुंची तो सबको हैरानी हुई क्योंकि गत सप्ताह से उसके बारे में किसीको जानकारी नहीं थी। आज सुबह खबर मिली कि विजय कुमार पुत्र चूनी राम गांव मलकौता, भरमौर का शव पुखरी के पास गहरी खाई में मिला है। खबर के साथ ही विजय के शव की तस्वीरें व एक वीडियो भी वायरल होने लगे। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी हत्या की सम्भावना जताई है व पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

मृत्तक के भाई शिव कुमार ने कहा कि विजय कुमार पूलन पंचायत के व्यक्ति का टिप्पर चलाता था। पिछले एक सप्ताह से उसके साथ मोबाईल पर भी सम्पर्क नहीं हो पा रहा था। चुंकि विजय कुमार चालाक था ऐसे में वे ध्यान भंग होने की सम्भावना को देखते हुए दोपहर को मोबाईल पर कॉल नहीं करते थे लेकिन एक सप्ताह बीत जाने पर जब विजय का कोई पता नहीं चला तो उन्होंने टिप्पर मालिक से इस बारे में पूछा। शिव कुमार ने कहा कि टिप्पर मालिक ने बताया कि विजय कुमार टिप्पर से ट्रक को टक्कर मारकर भाग गया है। इस पर वे दुर्घटना स्थल पर स्वयं पड़ताल करने पहुंचे व लोगों से भी पूछताछ की तो कुछ लोगों ने कहा कि चालक वहां एक ढांक से नीचे उतर कर दूसरी ओर चला गया है।

पड़ताल करने के लिए जब मृत्तक के परिवारिक लोग नीचे खाई में उतरे तो वहां विजय कुमार का शव पड़ा हुआ था जोकि डीकम्पोज हो रहा था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। शिव कुमार ने कहा कि वीडियो व घटना की स्थिति को देखकर विजय की हत्या होने की आशंका है।उन्होंने इस संदर्भ में कई सवाल उठाते हुए कहा कि वीडियो में विजय कुमार दुर्घटना के बाद भागा नहीं था बल्कि वह वहीं पर बैठा हुआ दिख रहा है व वह आराम से वाहन को पीछे करने लिए कहता सुनाई देता है। वह घायल भी नहीं दिख रहा क्योंकि पहले दृश्य में वह पैरापिट पर जाकर बैठता हुआ दिखता है जबकि कुछ ही सैकेंड बाद वह उठ कर कैमरे के पास से यह कहते हुए गुजरता है कि गाड़ी को पीछे करो। अगर विजय कुमार भागना चाहता तो दुर्घटना के तुरंत बाद भाग जाता।शव के पास से उसका मोबाइल फोन व केसरी रंग का गमछा भी बरामद नहीं हुआ है। परिवारजनों का कहना है कि बीते शुक्रवार टिप्पर की दुर्घटना हुई थी लेकिन टिप्पर मालिक ने उन्हें सूचना तक नहीं दी जबकि यह श्रम कानूनों की अवहेलना है। लापरवाही की हद यहां तक थी कि दुर्घटना के दूसरे दिन वह अपने टिप्पर को मुरम्मत करवाने भी ले गया लेकिन चालक की जानकारी नहीं ली। यहां यह बताना भी जरूरी है कि दो वाहनों की टक्कर के बाद पुलिस में मामला तक दर्ज नहीं हुआ।

गौरतलब है कि दुर्घटना के बाद किसी ने चुपके से वहां के हालात दर्शाता वीडियो बना लिया जिसमें कुछ चेहरे भी साफ दिखाई दे रहे हैं ।

पुलिस थाना प्रभारी चम्बा ने मृत्तक के परिजनों के ब्यान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

उधर दूसरी ओर भरमौर मुख्यालय में विजय कुमार की मृत्यु को संदिग्ध बताते हुए स्थानीय लोग कल पुलिस व प्रशासन को निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन सौंपेंगे।