Site icon रोजाना 24

तीन माह के भतीर वाटर स्पोर्टस व पैराग्लाडिंग के नियम स्वीकृत करवाए: वीरेंद्र कंवर

रोजाना24,ऊना, 17 अगस्त : रायपुर मैदान के एक निजी होटल में जे एंड के आईटीसीओ द्वारा टूरिज्म विभाग के सहयोग से तीन दिवसीय होम स्टे पर्यटन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायपुर व बंगाणा के 25-25 युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर होमस्टे पर्यटन प्रशिक्षण ले रहे युवओं को प्रमाण पत्र भी बांटे गए। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रशिक्षण ले रहे बच्चे जिनके पास दो या तीन कमरे व शौचालय हो उसे पर्यटन विभाग से पंजीकृत करवाकर होमस्टे बना सकते हैं, इससेे उनकी कमाई भी होगी और रोजगार भी मिलेगा। मंत्री ने कहा कि काम करने में युवाओं को शर्म नहीं करनी चाहिए। युवाओं को अपनी सोच बदलकर छोटे रोजगार को अपनाकर भी आजीविका कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा में कई धार्मिक स्थानों, गोविंद सागर, सुंदर पहाड़ों व सड़कों को पर्यटन की दृष्टि से उभार आ जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टिगत से विकसित करने हेतू विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत इस क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में जल क्रीड़ा व पैराग्लाइडिंग करवाने के लिए नियम बनाकर 3 माह के भीतर स्वीकृत करवा लिए गए हैं। जल क्रीड़ाओं के लिए मंजूरी मिलने से युवाओं को रोजगार सृजन करने में सहायक सिद्ध होगी और इससे पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। कुटलैहड़ क्षेत्र में स्थित गोविंद सागर झील में जल क्रीडाएं तथा साहसिक खेल गतिविधियां जल्द आयोजित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टूरिज्म विभाग द्वारा इको टूरिज्म के तहत साढे़ 14 करोड रुपए की परियोजना स्वीकृत की गई है।इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, उपनिदेशक  टूरिज्म रवि धीमान, तहसीलदार राहुल शर्मा, शाखा प्रबंधक आरएल परमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version