Site icon रोजाना 24

हे राम ! भरमौर-शिमला बस सेवा,चम्बा में बदलनी पड़ती है बस ।

रोजाना24,चम्बा 13 अगस्त : चम्बा से शिमला के लिए चलने वाली बस का रूट गत माह बढ़ाकर भरमौर से शिमला कर दिया गया ।भरमौर क्षेत्र से शिमला की ओर व शिमला से भरमौर के लिए सीधी बस सेवा मिलते देख लोगों ने सरकार का धन्यवाद किया । लेकिन जल्द ही इस सेवा की खामियों ने यात्रियों को परेशान करना शुरू कर दिया। जब इस बस सेवा से यात्रा करने वाले लोगों से बातचीत की गई तो पता चला कि बस को चम्बा में बदलना पड़ता है । जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

यात्रियों का कहना है कि शिमला से भरमौर जाते सुबह 04 बजे नींद की हालत में सवारियों को बस बदलने के लिए कहा जाता है ।जिन लोगों के पास अधिक सामान हो उनपर तो भारी मुसीबत आ जाती है । ऐसा ही भरमौर से शिमला की ओर जाते हुए भी होता है ।

  इस बारे में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि भरमौर चम्बा सड़क मार्ग पर भूस्खलन के कारण 47 सीट क्षमता की बस नहीं भेजी जाती इसलिए भरमौर-चम्बा सड़क मार्ग पर 37 सीट क्षमता की बस चलाई जा रही है । उन्होंने कहा कि जब मौसम ठीक हो जाएगा तो 47 सीटर बस भरमौर से चलाई जाएगी ।

लोगों ने परिवहन मंत्री से मांग की है कि उक्त रूट पर पर्याप्त क्षमता की बस  चलाई जाए ताकि यात्रियों को बार बार बस न बदलनी पड़े ।

Exit mobile version