Site icon रोजाना 24

मुख्यमंत्री 17 अगस्त को होंगे पांगी व भरमौर के दौरे पर

रोजाना24,शिमला 12 अगस्त : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 17 अगस्त को पांगी व भरमौर का दौरा करेंगे ।17 अगस्त सुबह मुख्यमंत्री हैलिकॉप्टर से पांगी पहुंचेंगे । पांगी में वे किलाड़ में टैक्सी स्टैंड,सेचूनाला,हरबिन व कुलाल नाले पर बने मोटर योग्य पुलों का उद्घघाटन करेंगे ।

इस दौरान महाविद्यालय किलाड़ की सुरक्षा दीवार व आर्ट ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे ।हिम ऊर्जा के सोलर ग्रिड पॉवर प्लांट का वितरण करने के बाद मुख्यमंत्री पब्लिक मीटिंग भी करेंगे । पांगी में निर्धारित कार्ययक्रम पूरे करने के बाद वे हैलिकॉप्टर द्वारा दोपहर बाद 2:20 बजे भरमौर हैलिपैड पहुंचेंगे ।

मुख्यमंत्री यहां लूणा में रावी नदी पर बने पुल,अपग्रेड किए ददमा – चलेड व भरमौर – हड़सर सड़क मार्ग के उद्घघाटन करेंगे । इस दौरान वे ढकोग बन्नी सड़क मार्ग को चौड़ा करने की आधाशिला रखेंगे । लाहल में बने 33 केवी विद्युत केंद्र का उद्घघाटन करने के बाद वे चौरासी मंदिर परिसर में पब्लिक मीटिंग करेंगे । 

मुख्यमंत्री लोनिवि विश्राम गृह भरमौर में जन समस्याएं भी सुनेंगे । भरमौर रात्री ठहराव के बाद 18 अगस्त को सुबह शिमला लौटेंगे ।

Exit mobile version