Site icon रोजाना 24

पर्यटक व श्रद्धालु कर रहे कबायलियों को संक्रमित ?

रोजाना24, चम्बा 10 अगस्त : देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं,लोग जिसे कोविड की तीसरी लहर का नाम दे रहे हैं । सरकार काफी समय पूर्व ही तीसरी लहर आने की सम्भावना जता रही थी और उससे निपटने की तैयारियां कर रही थी ।

प्रदेश भर में चम्बा जिला में सबसे अधिक 109 कोविड पॉजिटिव मामले दर्ज किये जबकि चम्बा जिला में भरमौर में सबसे अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं । गत सप्ताह से भरमौर स्वास्थ्य खंड में कोविड संक्रमितों की संख्या पंद्रह-बीस के आस पास बनी हुई है ।

कबायली क्षेत्र होने के बावजूद यहां संक्रमण की दर जिला भर में अधिक होने की वजह उन यात्रियों व पर्यटकों को माना जा रहा है जो बिना मास्क पहने चम्बा जिला के विभिन्न भागों के साथ साथ भरमौर स्थित मणिमहेश यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं ।भरमौर में न तो यात्रियों में कोविड लक्ष्ण जांचे जा रहे व न ही उनको कोविड नियमों की पालना करवाई जा रही है।

भरमौर के बाजार,बस अड्डा व चौरासी मंदिर परिसर में बिना मास्क घूमते पर्यटक व श्रद्धालु आसानी से देखे जा सकते हैं । मंदिरों में बिना मास्क व स्थानीय लोगों के बीच फास्टफूड स्टालों व ढाबों पर वस्तुओं को छूते हैं जिससे स्थानीय लोगों के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ।

गौरतलब है कि दूर दराज के गांवों से भरमौर मुख्यालय में हर रोज सैकड़ों लोग सरकारी कार्यों, बाजार से खरीदारी करने व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए पहुंचते हैं । यह लोग भी दोपहर का भोजन मुख्यालय के उन्हीं ढाबों व रेस्तराओं में करते हैं जहां जिला से बाहर से आने वाले अन्य लोग।वहीं होटल व सरायों अनाधिकृत रात्री ठहराव वाले स्थानों पर बिस्तर के चद्दर,तकिये आदि को कितने दिनों बाद बदला जाता है यह बात जगजाहिर है ।ऐसे में एक बिस्तर को कितने यात्री व दूर दराज के स्थानीय लोग उपयोग करके निकल जाते हैं इसका कोई आंकड़ा नहीं है।

हालांकि उपमंडलाधिकारी भरमौर लोगों को कोविड नियमों की पालना करवाने के लिए लगातार पुलिस को कड़ाई बरतने के निर्देश दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद पर्यटक व श्रद्धालुओं को मास्क पहनने के लिए बाध्य करना मुश्किल हो रहा है।

Exit mobile version