रोजाना24,चम्बा 8 अगस्त : प्रदेश में कोविड संक्रमितों की संख्या में फिर से बढ़ौतरी होने लगी है। प्रदेश की घनी आबादी के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमितों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में पिछले तीन दिनों की संख्या दोहरे अंकों में चल रही है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
स्वास्थ्य खंड भरमौर में आज दिनांक 8 अगस्त को 11 स्कूली छात्रों सहित 17 लोग कोविड संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में से एक प्रंघाला, 3 लोग कुठेड़ गांव से तीन लोग तुंदाह गांव से व रावमापा मांधा में शिक्षा ग्रहण कर रहे 11 विद्यार्थी शामिल हैं।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लापरवाह लोगों के कारण अन्य लोग भी महामारी की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना जरूरी है।वहीं स्कूल में विद्यार्थियों को भी मास्क पहनना अनिवार्य हैं। छोटी सी लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा सबित हो सकती है इसलिए कोविड नियमों की गम्भीरता से पालना करें।
उधर इस बारे में उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि मांधा स्कूल को अगले 48 घंटों तक के लिए बंद रखा जाएगा। स्कूल आने वाले समूचे स्टाफ व बच्चों की कोविड जांच की जाएगी। किसी गांव में संक्रमित बच्चों की संख्या अगर अधिक होती है तो उसे कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। उपमंडलाधिकारी ने कहा कि मास्क न पहनने वाले लोगों से कड़ाई से निपटा जाएगा।