Site icon रोजाना 24

कोविन पोर्टल पर लाभार्थी स्वयं कर सकते है टीकाकरण संबंधी विवरण ठीक।

रोजाना24,शिमला 6 अगस्त : स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कोविन पोर्टल पर किसी भी लाभार्थी के बारे में कोविड वैैक्सीनेशन संबंधी कोई गलती पाई जाती है तो लाभार्थी स्वयं कोविन पोर्टल पर लॉग-इन कर उसे ठीक कर सकता है, जिसकी सुविधा अब कोविन पोर्टल पर उपलब्ध करवा दी गई है।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण करवाने वाले प्रत्येक लाभार्थी का डाटा कोविन पोर्टल पर उपलब्ध होता है और यदि किसी लाभार्थी के वैक्सीनेशन संबंधी डाटा में कोई गलती पाई जाती है तो वे लाभार्थी उसे स्वयं पोर्टल पर जा कर ठीक कर सकता है। लाभार्थी को पोर्टल पर वैक्सीनेशन संबंधी डाटा को ठीक करने के लिए किसी भी अस्पताल या किसी वैक्सीनेशन सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि लाभार्थी कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन दिनांक, वैक्सीनेशन टाइप, वैक्सीनेशन की स्थिति और वैरीफिकेशन सहित अन्य जानकारियों को स्वयं ठीक कर अपडेट कर सकते है।

Exit mobile version