Site icon रोजाना 24

हिमोत्कर्ष व प्रैस क्लब ऊना ने कंवर हरि सिंह की पुण्यतिथि पर बढ़ेडा में किया पौधारोपण

????????????????????????????????????

रोजाना24, ऊना 27 जुलाई : हिमोत्कर्ष संस्था के संस्थापक रहे स्व, कंवर हरि सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर हिमोत्कर्ष परिषद तथा प्रैस क्लब ऊना ने बढ़ेडा में पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर तथा एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार शामिल हुए तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कंवर हरि सिंह ने समाज सेवा के क्षेत्र को नया आयाम दिया तथा हिमोत्कर्ष का ऐसा वटवृक्ष लगाया जो पीड़ितों व वंचितों को सहारा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंवर हरि सिंह ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों कदम उठाए। ऊना जिला में बच्चियों के लिए स्कूल तथा लड़कियों के लिए अलग कॉलेज कंवर हरि सिंह की सोच का नतीजा रहे। कंवर हरि सिंह को याद करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि कर्मचारी नेता के रूप में उन्होंने कर्मचारियों को नेतृत्व किया और उनके हक के लिए आवाज उठाई। कंवर ने कहा कि स्व. हरि सिंह के दिखाए रास्ते पर चलकर सबको समाज सेवा में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए।

 सामाजिक उत्थान के लिए धरातल पर काम किया- प्रो. राम कुमार

 कार्यक्रम में उपस्थित एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कंवर हरि सिंह ने सामाजिक उत्थान के लिए धरातल पर कार्य किया। वह न सिर्फ एक अच्छे समाज सेवक रहे बल्कि एक निर्भीक पत्रकार व प्रखर लेखक भी थे। सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों में उनकी रुचि रही तथा अपनी अंतिम सांस तक समाज के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि कंवर हरि सिंह की दिखाई राह ने जिला ऊना के नौजवानों को समाज सेवा के क्षेत्र में उतरने के लिए प्रेरित किया और उनके कार्य युगों-युगों तक याद रखे जाएंगे। 

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने पौधारोपण किया।इससे पहले हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कंवर ने मुख्यतिथि का स्वागत किया, जबकि प्रैस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, जिप सदस्य ओंकार नाथ कसाना, पंचायत समिति अध्यक्ष रजनी देवी, हरिओम भनोट, हिमकैप्स के चेयरमैन देसराज राणा, दीपशिखा कौशल, जिला भाजपा महामंत्री राजकुमार पठानिया, सतीश ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र राणा, एसडीएम विकास शर्मा, डीएफओ मृत्युंजय माधव, हिमोत्कर्ष तथा प्रैस क्लब ऊना के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version