रोजाना24,ऊना 17 जुलाई : जिला दंडाधिकारी ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला सतर्कता एवं प्रबोधन समिति ऊना द्वारा एससी-एसटी अत्याचार निवारण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर 2020 से लेकर अब तक जिला के 20 व्यक्तियों को एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम 1989 के अंतर्गत लगभग 11 लाख रुपए की पुनर्वास राहत राशि प्रदान की गई है। बैठक में उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2019 से लेकर 30 जून 2021 तक एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम 1989 में जिला में कुल 42 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 1 मामलों में पुलिस जांच कर रही है जबकि 31 मामले न्यायलय में लंबित पड़े हैं। दो मामलों का निपटारा हो चुका है, जबकि 8 मामले खारिज हुए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लंबित पड़े मामलों को विवरण सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दियेँ बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, अध्यक्षा नगर परिषद ऊना, जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, सीडीपीओ कुलदीप सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।