Site icon रोजाना 24

पंचायत समिति की बैठक में विभागीय अधिकारियों की गैरमौजूदगी से विकास कार्यों की रफ्तार हो रही धीमी – विक्रम कपूर

रोजाना24,चम्बा,28 जून : जनजातीय उपमंडल भरमौर में आज पंचायत समिति की दूसरी सामान्य बैठक सम्पन हुई । पंचायत निरीक्षक अश्वनी कुमार ने कहा कि बैठक में विकास कार्यों के लिए स्थाई,वित्त व सामाजिक समितियों का गठन किया गया । जिनमें से दो की अध्यक्षता पंचायत समिति पंटायत समिति अध्यक्ष परसी राम करेंगे जबकि एक समिति की जिम्मेदारी पंचायत समिति उपाध्यक्ष को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि बैठक में पिछली बैठक के प्रस्तावों पर प्रगति पर चर्चा की गई है । पंचायत निरीक्षक ने कहा कि कोविड नियमों के तहत सीमित संख्या में सदस्यों को आमंत्रित किया पंचायत समिति के  था ।

इस दौरान पंचायत समिति सदस्य विक्रम कपूर ने विभिन्न मुद्दों पर प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि पूर्व में पंचायत सदस्यों द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव डाले थे लेकिन इस बैठक में सम्बन्धित विभागों के प्रतिनिधि न पहुंचने के कारण उन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि आगामी बैठक में सभी विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति आवश्यक बनाई जाए ताकि विकास कार्यों की धरातल पर स्थिति की जानकारी ली जा सके ।

उन्होंने कहा कि भरमौर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले गोहा,खरीया,धरकौता गांवों को भी सेरी सड़क मार्ग से जोड़े जाने का प्रस्ताव रखा गया है । वहीं मुख्यालय में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी सीवरेज व्यवस्था का तुरन्त समाधान किया जाए ।

उन्होंने अनलॉक के कारण बढ़ती पर्यटकों संख्या को सुविधाएं देने के लिए क्षेत्र के तमाम शौचालायों को खोलने की मांग की ।बैठक में पंचायत समिति सदस्यों के अलावा पंचायत समिति निरीक्षक व अधीक्षक ने भी भाग लिया।

Exit mobile version