Site icon रोजाना 24

पंचायत प्रधान का आरोप दूषित पेयजल आपूर्ति के कारण बीमार हो रहे हैं लोग

रोजाना24,चम्बा 22 जून ग्राम पंचायत प्रंघाला में उल्टी-दस्त की चपेट में कई लोग,दूषित पानी आपूर्ति का आरोप। भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत प्रंघाला के खुंड,हाड़ू व शठली में पिछले कुछ दिनों से लोग उल्टी-दस्त जैसी बीमारी की शिकायत कर रहे हैं। इनमें से कुछ लोगों ने नागरिक अस्पताल भरमौर में भी उपचार करवाया है। जहां चिकित्सकों ने कहा कि मरीजों की जांच व पूछताछ से लग रहा है कि अस्वच्छ पेयजल के कारण लोग बीमार हो रहे हैं।

पंचायत प्रधान बबली देवी ने लोगों की समस्या को देखते हुए जल शक्ति विभाग भरमौर में पेयजल आपूर्ति के नमूने जांचने व स्वच्छ पेयजल पूर्ति करने मांग की है। पंचायत प्रतिनिधि की मांग पर विभाग ने पेयजल के नमूने एकत्रित कर चम्बा स्थित प्रयोगशाला में जांच हेतु भेज दिए हैं।

पंचायत प्रधान ने कहा कि इस पंचायत में प्राकृतिक पेयजल स्रोतों की भारमार है लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों के स्वच्छ पेयजल मय्यसर नहीं है। पेयजल स्रोत से बिना साफ किया पानी को लोगों के घरों तक पहुंचा दिया गया है। जिस कारण दूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार हो रहे हैं।

उधर इस बारे में सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग भरमौर विवेक चंदेल जिन्होंने हाल ही में इस उपमंडल में पदभार सम्भाला है,ने कहा कि उन्होंने पेयजल के नमूने लेकर जांच हेतु भिजवा दिए हैं। कुछ ही दिनों में इसकी रिपोर्ट आ जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत के खुंड गांव स्थित पेयजल स्रोत के पास फिल्टर टैंक निर्मित किया जाएगा ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैयै करवाया जा सके और इस कार्य में कुछ वक्त लग सकता है। इस दौरान विभागीय कर्मचारी पेयजल के स्वच्छ बनाए रखने के लिए अस्थाई विधि अपनाते रहेंगे।

Exit mobile version