रोजाना24,चम्बा 18 जून : जिला चंबा में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के लिए 21, 22 व 23 जून को विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है |उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने जिला में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के उपरांत बताया कि जिला के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों, जनजातीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित टीकाकरण स्थलों पर ही पंजीकरण द्वारा टीकाकरण सुनिश्चित बनाया जाएगा | जिसके लिए टोकन भी जारी किया जाएगा | उन्होंने बताया कि जिला के शहरी क्षेत्रों में स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही वैक्सीनेशन होगी | उन्होंने तहसील कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिला के सभी दिव्यांग पेंशनधारको को कोविड टीकाकरण सुनिश्चित बनाने के लिए जिला के सभी तहसील कल्याण अधिकारी बतौर नोडल अधिकारी कार्य करेंगे | दिव्यांग जनों को तहसील कल्याण अधिकारी द्वारा सहायतार्थ प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े | उपायुक्त चंबा ने बताया कि जिला में 5321 दिव्यांग सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारी हैं इनमें 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के 618 दिव्यांगजन है इनके अतिरिक्त अन्य सभी आयु वर्ग के लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित बनाया जा रहा है |
बैठक में मौजूद उच्च शिक्षा वह प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उप निदेशकों को उपायुक्त ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के अध्यापन व गैर अध्यापन वर्ग के सभी कर्मचारियों का टीकाकरण को सुनिश्चित बनाया जाए इसके अतिरिक्त प्राथमिकता समूह में चिन्हित किए गए विभागों के अधिकारी भी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित बनाएं |
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह भारद्वाज, भी मौजूद रहे |
Attachments area