11 दिनों बाद खड़ामुख-होली सड़क मार्ग पर यातायात हुआ बहाल

रोजाना24,चम्बा,2 जून : गत 22 मई को पहाड़ी दरकने के कारण खड़ामुख होली को जोड़ने वाला दुंदा पुल पर आज ग्यारह  दिन बाद यातायात के लिए खोल दिया गया है । लोक निर्माण विभाग ने इस वैली ब्रिज को बनाने में मात्र ग्यारह दिनों का समय लिया है । विभाग ने इस पुल को प्राथमिकता के साथ तैयार कर लोगों को राहत प्रदान की है । पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण पूरी होली उपतहसील के लोगों का यातायात सम्पर्क टूट चुका था । पुल निर्मित होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।  बताया जा रहा है कि पुल के लिए 60 लाख रुपये खर्च किए गए हैं ।

उधर इस बारे में युकां प्रदेश महासचिव सुरेश ठाकुर ने कहा कि लोनिवि ने पुल के कार्य को जल्द पूरा करके लोगों को राहत प्रदान की है । लेकिन इसके पीछे भरमौर प्रशासन व लोनिवि का झूठ भी छिपा है । 22 मई को चट्टाने गिरने के बाद एडीएम भरमौर व अधिशाषी अभियंता लोनिवि ने सच्चाई को छुपाते हुए कहा था कि पुल को कोई क्षति नहीं पहुंची है। पुल को हुए हल्के नुक्सान को दो दिन में ठीक कर लिया जाएगा । जिसके लिए लोनिवि ने 2 दिन तक पुल से यातायात बंद रखने की सूचना जारी की थी ।

उन्होंने कहा कि आम लोगों का सच्चाई जानने का अधिकार है लिहाजा जनता के लिए सही जानकारी दी जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि आम नता के 60 लाख का नुक्सान हो गया व 11 दिनों तक यातायात ठप्प रहा तो यह छोटी बात नहीं है । उन्होंने कहा कि इस पुल को जल्दबाजी में निर्मित करने का मुख्य उद्देश्य विद्युत परियोजना निर्माण में जुटी कम्पनियों को आ रही समस्याओं को दूर करना था जबकि आम जनता के लिए बन रहे लूणा पुल,सियूर पुल,बड़ग्रां पुल आदि के निर्माण कार्य आज भी लटके हुए हैं ।