208 आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से प्रदान किया जा रहा योजनाओं का लाभ

रोजाना24,ऊना, 2 जूनकोविड-19 की विषम परिस्थितियों के बीच बाल विकास परियोजना धुंदला पूरी मुस्तैदी के साथ उपमंडल बंगाणा में लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करने में डटा हुआ है। इसमें परियोजना के अधीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं, पर्यवेक्षक व स्टाफ की भूमिका बहुत ही अहम है।

 यह जानकारी देते हुए सीडीपीओ धुंदला हरीश मिश्रा ने बताया कि उपमंडल कि तहत 208 आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाओं, 0-6 बर्ष के बच्चों, प्रवासी बच्चों, कुपोषित एवं अल्प कुपोषित बच्चों को घर द्वार पर राशन पहुंचाने के साथ-साथ 0-2 वर्ष तक के सभी बच्चों का 100 टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।हरीश मिश्रा ने बताया कि पहली बार माँ बनने वाली माताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत घर द्वार पर जाकर पंजीकृत करवाकर उनके खातों में छह हजार रुपये उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं सहित आशा कार्यकर्ताओं ने समर्पण व सेवा भाव की मिसाल पेश की है। उनके द्वारा मिनी व माइक्रो कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर लोगों को प्रशासन के दिशानिर्देशों से अवगत करवाने सहित राशन सबंधी सहायता व दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा जो बच्चे अनाथ या जिनके माता या पिता में किसी एक की मृत्यु हुई उनका पूर्ण सर्वे करके प्रशासन को भेजा जा रहा है ताकि इन बच्चों को सही ढंग से देखभाल तथा सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

 उन्होंने बताया कि बाल विकास परियेाजना द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन, मदर टैरिसा योजना, बेटी है अनमोल, संबल-योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने का भी पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।