Site icon रोजाना 24

इस प्रधान ने कही बड़ी बात,सीमाएं सुरक्षित होना आवश्यक

रोजाना24,चम्बा,28 मई :  कोविड -19 वायरस से सुरक्षा दिलाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत सचूईं ने पूरी पंचायत में सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव का अभियान चालाया है । पंचायत प्रधान संजीव ठाकुर ने कहा कि उन्होंने सचूईं पंचायत के तीन वार्ड़ों में हाईपोक्लोराईट के छिड़काव कार्य पूरा कर लिया है। जबकि शेष वार्ड़ों में कल 29 मई को कार्य पूरा हो जाएगा । उन्होंने कहा कि पंचायत ने 5 फुट ऑपरेटिड सैनिटाईजर उपकरण सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित किए हैं ताकि लोगों को हाथ सैनिटाईज करने के लिए इधर उधर न भटकना पड़े।

गौरतलब है कि यह उपकरण उन्होंने पंचायत की सीमाओं पर स्थापित किए हैं। जिसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि सीमाएं देश की हों या पंचायत की,सुरक्षा यहीं से शुरु होनी चाहिए क्योंकि कोरोना का संक्रमण पंचायत के भीतर से नहीं बल्कि बाहर से आएगा ऐसे में पंचायत की सीमाओं पर स्थापित सैनिटाजर से स्वच्छ होकर ही लोग सचूईं पंचायत के विभिन्न गांवों में प्रवेश करेंगे। वहीं इनका उपयोग अन्य हजारों लोग भी आसानी से कर सकेंगे । यह हमारा उद्देश्य केवल सचूईं पंचायत को ही सैनिटाईज करना नहीं बल्कि हर नागरिक को कोविड सुरक्षित करने का प्रयास है। कोविड सुरक्षा ढाल अगर सीमाओं पर ही तैनात कर दी जाएं तो वायरस के घर तक पहुंचने की सम्भावनाएं भी कम हो जाएंगी। अब जिम्मेदारी आम लोगों की है कि वे इसका कितना व किस प्रकार प्रयोग करते हैं।

संजीव ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार का एक उपकरण पार्किंग स्थल भरमौर व नया बस अड्डा पट्टी में भी स्थापित किए गए हैं क्योंकि इन स्थानों पर सबसे अधिक भीड़ रहती है। जो ग्राम पंचायत सचूईं को भरमौर मुख्यालय से जोड़ने के मुख्य स्थान हैं। गरीमा,सियूंर,प्रंघाला,हड़सर,कुगति के लोगों के अलावा लघुसचिवालय के कर्मचारी अधिकारी व यहां काम के लिए पहुंचने वाले लोगों की बड़ी संख्या रहती है। ऐसे में सब लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए ग्राम पंचायत सचूईं प्रयासरत है । उन्होंने कहा कि पंचायत लोगों को कोविड जांच के लिए प्रेरित कर रही है व टैस्ट करवाने में स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग कर रही है।

Exit mobile version