Site icon रोजाना 24

एक ही गांव में 30 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव,सबका स्वास्थ्य सामान्य !

रोजाना24,चम्बा 24 मई : भरमौर  स्वास्थ्य खंड में आज  कोरोना के 37 मामले  पॉजिटिव मिले जिनमें से 30 मामले एक ही गांव में पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने गत दिवस 105 नमूने आरटीपीसीआर जांच हेतु चम्बा भेजे थे। जिनमें से 31 नमूने कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इन 31 मामलों में से 30 हड़सर गांव के हैं। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद एक ही गांव में एक साथ 30 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होना गम्भीर मामला है।

उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि गत सप्ताह हड़सर से एक परिवार कुगति गांव में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने गया था और कुगति में उस दौरान कोविड पॉजिटिव के काफी मामले सामने आए थे। हो सकता है उस परिवार के लोग वहां से संक्रमण लेकर आए हों। उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं संक्रमितों की कांटैक्ट हिस्ट्री भी जांची जा रही है। उन्होंने कहा कोरोना कर्फ्यू के नियमों की अनुपालना में ढील नहीं बरती जा रही।

गौरतलब है कि हड़सर गांव में सड़क निर्माण में जुटी एक कम्पनी के लोग भी रह रहे हैं जोकि दिन भर एक दूसरे के सम्पर्क में रह कर कार्य करते हैं।

भरमौर स्वास्थ्य खंड में आज रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए भी 59 नमूने लिए गए थे जिनमें से 6 नमूने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।नागरिक अस्पताल भरमौर में 30 में से 3 व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में 12 में से 3 नमूने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

यहां बताना आवश्यक है कि भरमौर उपमंडल में कोरोना कर्फ्यू के बाद लगी बंदिशों व दुर्गेठी में स्थापित कोविड जांच बैरियर के कारण संक्रमितों की संख्या में अचानक कमी आई थी 15% से ऊपर चल रही संक्रमण की 20 दिनों में ही 5% तक पहुंच चुकी थी। भरमौर उपमंडल मेें इस वर्ष अब तक कुल 547 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनमें से सक्रिय मामले कुल 84 ही बचे हैं जिनका स्वास्थ्य लगातार सुधर रहा है।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि अधिकांश संक्रमितों के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भरमौर स्वास्थ्य खंड में अब तक 13903 लोगों के सैम्पल जांच की जा चुकी है। विभागीय टीम लगातार लोगों के सैम्पल जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को परिवार के अलावा नजदीकी रिस्तेदारों से भी कुछ समय के लिए दूरी बनानी होगी। विवाह समारोहों में भाग लेने से बचना होगा।

Exit mobile version