रोजाना24,उना 23 मई : अकेली रह रही मावा सिंधिया निवासी महिला को ऊना स्थित वन स्टॉप सेंटर में शरण दी गई है। आज महिला को मावा सिंधिया से महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीसी सतनाम सिंह ने बताया कि सोमवार को पारिवारिक सदस्यों को बुलाकर उनसे भी बातचीत की जाएगी तथा महिला की मदद का हर संभव प्रयास विभाग की ओर से किया जाएगी। आवश्यकतानुसार महिला की काउंसलिंग भी की जाएगी।
सतनाम सिंह ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर को सखी के नाम से भी जाना जाता है। जहां घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं को एक ही छत के नीचे निजी और सार्वजनिक स्थानों में सहायता प्रदान की जाती है। कोई भी जरूरतमंद महिला फोन नंबर 01975-225844 तथा 98824-06710 पर संपर्क कर सकती है। यह केंद्र चौबीस घंटे व सातों दिन खुला रहता है।
उन्होंने कहा कि ‘सखी’ का उद्देश्य परिवार, समुदाय और कार्य स्थल पर, हिंसा से प्रभावित, निजी और सार्वजनिक स्थानों में प्रभावित महिलाओं की सहायता करना है। हिंसा की शिकार महिला के लिए जब कोई सुरक्षित आश्रय स्थल नहीं होता, तब वन स्टॉप सेंटर उनकी मदद करता है। सेंटर के माध्यम से किसी भी उम्र, वर्ग, शिक्षा की स्थिति, वैवाहिक स्थिति, जाति, शारीरिक, यौन, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और आर्थिक दुर्व्यवहार का सामना करने वाली महिलाओं को सहायता और निवारण के साथ सहायता प्रदान की जाती है।