…. के बाद चट्टाने गिरने से सड़क मार्ग हुआ अवरुद्ध, पुल को भी हुई क्षति

रोजाना24,चम्बा, 22 मई : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल में आज खड़ामुख-गरोला सड़क मार्ग पर भारी चट्टानें दरकने से होली खड़ामुख सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है ।

आज सुबह करीब 11 बजे खड़ामुख के समीप भूस्खलन के कारण भारी चट्टाने सड़क ववहां बने छोटे पुल पर आ गिरीं जिससे सड़क मार्ग तो अवरुद्ध हुआ ही पुल को भी क्षति पहुंची है ।

गौरतलब है कि खड़ामुख से बजोल पंचायत तक की आबादी को जिला व उपमंडल मुख्यालय से जोड़ने वाला यह एकमात्र सड़क मार्ग है ।वहीं इस भू भाग में निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओं की निर्माण सामग्री व उपकरण ले जाने का भी यही एक मात्र मार्ग है ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गत शाम सड़क मार्ग को चौड़ा करने के लिए यहां ब्लास्टिंग की गई थी जिसके बाद से उक्त स्थान से लगातार मिट्टी व छोटे पत्थरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था । लोगों की माने तो भारी ब्लास्टिंग के कारण पहाड़ की चट्टानों में दरारें पड़ गईं जिससे यह भूस्खलन हुआ है ।

भूस्खलन के कारण होली-खड़ामुख सड़क मार्ग पर यतायात ठप्प पड़ गया है ।

लोनिवि सहायक अभियंता जयचंद ठाकुर ने कहा कि भूस्खलन अपने आप ही हुआ है ।सड़क मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि चट्टानों के गिरने से पुल को क्षति नहीं हुई है । उन्होंने कहा आज सायं तक छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क बहाल कर दी जाएगी ।