Site icon रोजाना 24

आम नागरिकों की सहायता के लिए जिलास्तरीय कोविड-19 रिस्पोन्स समिति का किया गठन

रोजाना24,ऊना, 20 मई : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने आज यहां एक आदेश जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों के सहायता के लिए जिलास्तरीय कोविड-19 रिस्पोन्स समिति का गठन किया गया है। डीसी ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त, ऊना कोविड-19 रिस्पोंस समिति के संयोजक होंगे तो वहीं सहायक आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, जिला पंचायत अधिकारी, सहायक आयुक्त कार्यालय से राज कुमारी सहित संयोजक द्वारा चुना गया व्यक्ति इस समिति के सदस्य होंगे।यह होगा समिति का कार्यडीसी ने बताया कि जिलास्तरीय कोविड-19 रिस्पोन्स समिति जिला में दवाईयों, आॅक्सीजन व एंबुलेंस इत्यादि की उपलब्धता के संबंध में राज्य स्तरीय समिति के साथ निरंतर समन्वय स्थापित करेगी। समिति दिन में कम से कम एक बार बैठक करके उपरोक्त से संबंधित फीडबैक लेगी और यदि कहीं कोई समस्या हो तो उसका समाधान सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की भी समिति द्वारा निगरानी की जाएगी और आपातकालीन स्थिति में इन मरीजों के लिए आवश्यक परिवहन व्यवस्थाओं पर भी नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि मरीजों को छोड़ने और ले जाने के लिए अनुमोदित दरों पर टक्सी किराए पर ली जा सकती है।  डीआरओ होंगे जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र के नोडल अधिकारीडीसी राघव शर्मा ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी, ऊना को जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र-डीइओसी के नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। डीसी ने बताया कि कोविड से संबंधित समस्याएं दर्ज करने और इससे संबंधित आवश्यक सूचनाओं और जानकारियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र नोडल कार्यालय के रुप में कार्य करता रहेगा। यहां नोडल अधिकारी एवं जिला राजस्व अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर स्टाफ का मागदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में दवाईयों, आॅक्सीजन व एंबुलेंस सहित अन्य समस्याओं के निपटारे के लिए नोडल अधिकारी जिलास्तरीय कोविड-19 रिस्पाॅन्स समिति के साथ समन्वय स्थापित करेंगे ताकि समस्या का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा इस बारे संबंधित व्यक्ति को भी समय पर सूचित करेंगे।

Exit mobile version