कोरोना संक्रमितों के लिए धुसाड़ा में 25 बेड का हुआ प्रबंध, डीसी ने जारी किए आदेश

रोजाना24, ऊना, 18 मई : कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएचसी धुसाड़ा को सेकेंडरी लेवल डीसीएचसी घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि सीएचसी धुसाड़ा में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 25 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि धुसाड़ा को डीसीएचसी हरोली और पालकवाह की बेड क्षमता पूर्ण रूप से भरने के बाद उपयोग किया जाएगा। डीसी ने कहा कि सीएमओ ऊना, धुसाड़ा में नोडल अधिकारी और सभी प्रकार की आवश्यक चिकित्सा उपकरण, ऑक्सीजन तथा पर्याप्त चिकित्सा स्टाफ और गैर चिकित्सा स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी सीएचसी धुसाड़ा में भर्ती रोगियों के इलाज के लिए सीएमओ ऊना की हर संभव सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी धुसाड़ा में भारत सरकार के परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी कोविड मरीजों के इलाज व अन्य गाइडलाइन्स की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे।