Covid-19 वैक्सीनेशन के लिए इस तरह करें रजिस्ट्रेशन:
ध्यान रहे आपको रजिस्ट्रेशन के बाद अपॉइंटमेंट बुक करना जरूरी है। इसके बिना आपको वैक्सीन नहीं लग पाएगी
1. इसके लिए आपको Co-WIN Application (cowin.gov.in) पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको यहां अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
3. इसे डालकर Verify & Proceed बटन पर क्लिक कर दें।
4. इसके बाद रजिस्टर मेंबर पर क्लिक करें
5. फोटो आई डी प्रूफ सेलेक्ट करें (आधार कार्ड ही सेलेक्ट कर लें ) । ड्राइविंग लाइसेंस इतियादी भी डाल सकते हैं
6. आधार नंबर या जो भी प्रूफ सेलेक्ट किया था उसका नंबर, नाम, लिंग (Gender) व् जन्म का साल लिखें
7. रजिस्टर पर क्लिक करें
आप 4 मेंबर डाल सकते है। अगर आप और मेंबर डालना चाहते हैं तो ऐड मेंबर (Add Member) क्लिक करें और उनकी जानकारी डाल दें
ध्यान रहे यह आपकी सिर्फ रजिस्ट्रेशन हुयी है अपॉइंटमेंट बुक नहीं हुयी है। इसके लिए आपको नीचे लिखे स्टेप करने होंगे
अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें
- अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करने के लिए आपको अकाउंट डिटेल पेज पर जाना होगा।
- इसके बाद कैलेंडर आइकन पर जाना होगा जो हर यूजर के सामने दिया गया होगा।
- यह फिर आप स्केड्यूल अपॉइंटमेंट बटन पर भी क्लिक कर सकते हैं।
- ऐसा करने पर आपको वैक्सीनेशन पेज पर बुक अपॉइंटमेंट पर पहुंचा दिया जाएगा।
- इस पेज पर आप अपने मुताबिक वैक्सीनेशन सेंटर का चुनाव कर सकते हैं।
- जब आप सेंटर का चुनाव कर लें तो आपको स्लॉट दिखाई देंगे।
- इनमें से आपको अपने मुताबिक स्लॉट चुनना होगा।
- इसके बाद Book बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Appointment Confirmation पेज ओपन होगा।
- सभी डिटेल्स को अच्छे से चेक कर Confirm बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद निर्धारित समय पर जाकर आप वैक्सीन ले लें।