रोजाना24,चम्बा 8 मई : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत दियोल का 22 वर्षीय क्षितिज ठाकुर दोनों गुर्दे की खराबी के कारण जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। हिमाचल के अस्पतालों से ईलाज करवाते करवाते परिवार चंडीगढ़ के मैक्स अस्पताल तक पहुंच चुका है ।कई प्रकार के टैस्ट व उपचार के बाद परिवार की आर्थिक दशा खराब हो चुकी है। लुुधियाना के एक निजि अस्पताल में क्षितिज के लिए किडनी ट्रांसप्लांट की बात की गई है जहां परिवार को 10 से 12 लाख रुपये के खर्च व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
युवक के पिता टेक चंद ने पंचायत प्रधान अनिल दत्त के सामने अपनी समस्या रखी तो उन्होंने पंचायत की ओर से मदद करने का प्रयास किया है अनिल दत्त ने कहा कि पंचायत के पास साधन भले ही कम हैं लेकिन वे पीड़ित परिवार के लिए सामूहिक रुप से कार्य कर रहे हैं। जिसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से आर्थिक मदद मांगी गई है। जिससे बहुत से लोग अपने सामर्थ्य अनुसार आर्थिक मदद भेज रहे हैं। समय ने ऐसी करवट बदली है कि कल तक जो युवक लोगों की सहायता करता था आज उसे लोगों की सहायता की आवश्यकता है।
पीड़ित युवक के पिता टेक चंद ने कहा कि क्षितिज की माता विष्णुप्रिया किडनी दे रही हैं लेकिन धन का अभाव व कोरोना संकट उनके बेटे के उपचार में बाधा बनरहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के बाद बहुत से लोगों ने आर्थिक मदद भेजी है लेकिन अभी और मदद की दरकार है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के लिए होने वाले खर्च की राशी पूरी होने के बाद वे सहायता बंद करने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण अ्स्पताल से ऑपरेशन की तारीख नहीं मिली है। उन्होंने आर्थिक मदद भेजने वाले लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से बेटे के जीवन की आस बंधी हुई है।
बहरहाल क्षितिज ठाकुर को कोरोना से बचाने के लिए घर में सुरक्षित रखा गया है।
रोजाना24 आपने पाठकों से अपील करता है कि क्षितिज ठाकुर की आर्थिक सहायता के लिए उनके पिता टेक चंद का पंजाब नेशनल बैंक का खाता नं 1362000100018145, IFSC -PUNB0136200 है । आप उनके मोबाईल नं 9805314888 पर बात करके जानकारी ले सकते हैं।