Site icon रोजाना 24

जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज 15 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

रोजाना24,चम्बा,7 मई : कोरोना की दूसरी लहर हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में भी पहुंच गई है । इस स्वास्वथ्य खंड में आज 15 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं ।

भरमौर स्वास्वथ्य खंड में लिए गए 314 सैम्पल में से 213 सैम्पल की जांच पूरी हो गई है जिसमें 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है । संक्रमितों में 7 भरमौर मुख्यालय,2 सियूंर 1 खड़ामुख व 5 होली नामक स्थान से हैं । इसके अलावा 101 सैम्पल आरपीटीसीआर मशीन में जांच हेतु चम्बा भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट कल आएगी ।

संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ साथ स्वास्वथ्य विभाग ने टैस्टिंग की संख्या भी बढ़ा दी है । खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि इस वायरस को लोगों के प्रयासों से ही काबू किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरीर व मास्क पहनने के नियम को सख्ती से अपनाएं अन्यथा यह वायरस हर तक पहुंच जाएगा । सरकार ने वायरस प्रसार रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू घोषित किया हुआ है ऐसे में इस अवधि में घरों से बाहर न निकलें । किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सहायता के लिए विभागीय टीम सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि आपके आसपास किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं तो उसकी सूचना स्वास्वथ्य विभाग को दें ।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन ही कोरोना से लड़ने का एकमात्र हथियार है लिहाजा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग इसे जरूर लगवा लें ।

गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी माह तक पूरा उपमंडल कोरोना मुक्त हो चुका था ।

लेकिन सरकार द्वारा बिना कोरोना परीक्षण के क्षेत्र में प्रवेश देने के निर्णय के बाद यहां फिर से कोविड संक्रमण के मामले सामने आने लगे ।यह मामले विद्युत परियोजनाओं में काम करने वाले लोगों से शुरू हुए थे ।हाल ही में पश्चिम बंगाल से आये पर्यटकों में से एक महिला भरमौर में संक्ररित पाई गई जोकि भरमौर घूमने के बाद लौट भी गई । स्वास्थ्य विभाग ने उसकी जांच तो कर ली लेकिन सरकार द्वारा अन्य राज्यों के लोगों के लिए बेरोक आवाजाही के कारण सैकड़ों लोग क्षेत्र में घूमकर कर जा चुके हैं तो सैकड़ों लोग अभी भी विभिन्न कार्यों में जुटे हैं । जिनके बारे में किसी को पता नहीं कि वे संक्रमित हैं या नहीं ? लोगों ने सरकार से कोरोना वायरस फैलाव रोकने के लिए बेहतर समाधानों को लागू करनेकरन की मांग की है ।

Exit mobile version