Site icon रोजाना 24

दिल्ली से हिमाचल लौटने वालों के कोविड टेस्ट अनिवार्य – डीसी

रोजाना24, ऊना 19 अप्रैल : उपायुक्त ऊना ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 7 दिन का कर्फ्यू लगा दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के संक्रमण की दर 24 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इन परिस्थितियों को देखते हुए ऊना जिला में दिल्ली से लौटने वाले व्यक्तियों के अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं तथा पंचायती राज संस्थाओं, शहरी निकायों के प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चत करने को कहा गया है।

डीसी ने जिलावासियों से अपील की है कि दिल्ली से लौट रहे सगे-संबंधियों को तब तक अलग कमरे में रखने के प्रबंध करें, जब तक उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती। यह सभी के हित में है तथा इससे कोरोना का संक्रमण आगे फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version