Site icon रोजाना 24

वनों में आग लगाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही लाने के निर्देश

रोजाना24, ऊना, 6 अप्रैल : वन मंडल अधिकारी, ऊना मृत्युंजय माधव ने जानकारी देते हुए बताया कि फायर सीजन की गंभीरता को देखते हुए जिला भर में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज वन मंडल अधिकारी मृत्युंजय माधव रेंज अम्ब व भरवाई के दौरे पर रहे। उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक की जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों को फील्ड में आने वाली समस्याओं तथा उनके निदान बारे चर्चा की गई। उन्होंने वन अपराध के मामले सामने आने की दशा में मामलों को कड़ाई से निपटाने की हिदायत भी दी। उन्होंने आगजनी की घटनाओं को देखते हुए समस्त वन विभाग के कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र में ही मौजूद रहने को कहा। उन्होंने वन परिक्षेत्र अधिकारी अम्ब अशोक कुमार तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी भरवाई गिरधारी लाल को स्वयं फील्ड में उतरने और वनों में आग लगाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाने को कहा । इन अवसर पर संजीव कुमार ब्लाक ऑफिसर ज्वार, उधम सिंह ब्लाक ऑफिसर अम्ब,  अशोक कुमार ब्लाक ऑफिसर भरवाई, किशोरी लाल ब्लाक ऑफिसर लोहरा, अविनाश कुमार ब्लाक ऑफिसर दौलतपुर तथा समस्त वन रक्षक भरवाई एवं रेंज अम्ब उपस्थित रहे।

Exit mobile version