Site icon रोजाना 24

कोरोना वायरस आँखों के माध्यम से भी कर सकता है शरीर में प्रवेश – डॉ तृप्ती शर्मा

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 5 अप्रैल : कोरोना  महामारी के प्रकोप से हम सब पिछले एक साल से जूझ रहे हैं  । केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर इस वायरस के खात्मे का  हर संभव प्रयास कर रही हैं परंतु अभी इससे निजात नहीं पाई जा सकी है। यह वायरस  विभिन्न अंगों से शरीर में प्रवेश कर हमें संक्रमित कर सकता है ।

 इसके बचाव हेतु हमने पठानकोट की जानी- मानी नेत्र रोग विशेषज्ञ डा• तृप्ती शर्मा से बातचीत की । डा• शर्मा ने बताया  कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी बरकरार है, यह जानलेवा वायरस आँखों के माध्यम से भी शरीर मे प्रवेश कर सकता है । इसलिए हमें अपनी आंखों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। गंदे हाथों को आंख, नाक एव मुंह को छूनेे से भी हम इस वायरस की चपेट मे आ सकते हैं। इससे बचाव हेतु हमें समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए । आंखों को हाथ से कभी मत रगड़ें, खारिश , दर्द और आंख के लाल होने पर नेत्र रोग विशेषज्ञ की सलाह लें । उन्होंने  कहा कि  कभी भी अपना खुद का डाक्टर मत बने और हमेशा  डॉक्टर के परामर्श से ही आई ड्राप एवं दवा लें ।

 अभी गर्मी के मौसम में बाहर जाने पर धूप के चश्मे का इस्तेमाल करना आंखो के लिए  लाभदायक रहता है और कोरोना काल मे तो  चश्मे का लगाना हमारे लिए  बहुत ही फायदेमंद हैं । उन्होंने लोगों को सलाह देते  हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं , बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें , समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देश की पालना जरूर करें ,  जितना संभव हो सके भीड़ – भाड़ वाले स्थान पर जाने से गुरेज करें और   गैरजरूरी काम को फिलहाल आगे के लिए टालें । उन्होंनें कहा कि इस वायरस से बचाव के लिए जितना हो सके, सावधानी बरतें ।

Exit mobile version