सरकार स्कूलों को खोलने के जारी करे आदेश – फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल

रोजाना24, पठानकोट(समीर गुप्ता) 5 अप्रैल : ठानकोट के विभिन्न निजी स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी कमिश्नर संयम अग्रवाल को स्कूल खोलने को लेकर एक  मांग पत्र सौंपा । 

इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल एंड एसोसिएशन आफ पंजाब के प्रधान गौरव गुप्ता द्वारा की गई । गुप्ता ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने डिप्टी कमिश्नर से अनुरोध किया है कि वह स्कूल खुलवाने के आदेश जारी करें , राज्य में पिछले एक साल से स्कूल बंद हैं । स्कूली छात्र एक साल से ऑनलाइन माध्यम से घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं । अब अभिभावकों का स्कूल प्रबंधन समितियों पर स्कूल खुलवाने का दबाव लगातार बढ़ रहा है।  अभिभावकों का कहना है कि लगातार ऑनलाइन पढ़ने से छात्रों को आंखों की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । स्कूल न आने के कारण  छात्रो के शारीरिक विकास पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है और साथ ही उन पर अतिरिक्त मानसिक दबाव भी बढ़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने डीसी को आश्वासन देते हुए कहा कि स्कूल खुलने पर वहा कोरोना संबंधी हर प्रकार की हिदायत की पूरी पालना सुनिश्चित की जाएगी ।

गौरतलब है कि पंजाब में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में सभी स्कूल  11 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।