रोजाना24, चंबा, 5 अप्रैल : 15 अप्रैल को चौगान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के प्रबंधों को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डीसी राणा ने की। उन्होंने आयोजन के प्रबंधों से जुड़े विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कहा कि वे अपने दायित्व का निर्वहन समय पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस मौके पर पुलिस और होमगार्ड के अलावा एनसीसी और एनएसएस के वालंटियरों को भी परेड़ की टुकड़ियों में शामिल किया जाए। इस मौके पर प्रस्तुत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर उन्होंने कहा कि जिला भाषा अधिकारी विभिन्न सांस्कृतिक दलों को इस मौके पर अपनी प्रस्तुतियां देने के लिए तैयार करेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा स्वर्णिम विकास यात्रा पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने प्रदर्शनी स्टाल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर अपने प्रप्रदर्शनी स्टाल नहीं लगाए थे वे भी यह सुनिश्चित बनाएं कि इस बार हिमाचल दिवस समारोह में प्रदर्शनियां स्थापित हों। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, सहायक आयुक्त रामप्रसाद, कार्यवाहक जिला पर्यटन विकास अधिकारी रम्या चौहान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र चंद्रभूषण, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अनिल गर्ग, कमांडेंट होमगार्ड अरविंद चौधरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति दिनेश कपूर, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, बागवानी उपनदेशक सुशील अवस्थी, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति अरविंद शर्मा, परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान राजेश शर्मा और उपनिदेशक पशुपालन डॉ राजेश सिंह के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।