पठानकोट में कोविड केयर कैम्प में 300 लोगों ने लगवाई फ्री कोरोना वैक्सीन

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता)3 अप्रैल : पठानकोट के वार्ड नंबर 35 में स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में आज 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का फ्री कैंप लगाया गया ।

इस मामले में जानकारी देते हुए श्री रघुनाथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने बताया कि इस कैंप का आयोजन  राजू महाजन सीनियर भाजपा नेता के प्रयास से संभव हो पाया है । कैंप जिला प्रशासन और सेहत विभाग के दिशानिर्देशों  के अंतर्गत लगाया गया ।  इस कैंप में लगभग 300 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई । उन्होंने आगे बताया कि यह कैंप रविवार के दिन भी चलेगा । वरिष्ठ प्रवक्ता  संजय आनंद ने इस कैंप के आयोजन के लिए जिला प्रशासन और सेहत विभाग का शुक्रिया किया । इस मौके पर राजू महाजन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं । बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें और सेहत विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण संबंधी  जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों की पालना को सुनिश्चित बनाएं । उन्होंने जिला प्रशासन और सेहत विभाग  द्वारा शहर के विभिन्न  वार्डो मे वैक्सीन लगाए जाने के प्रयासों की सराहना की । वैक्सीन कैंप को सफल बनाने में लाडी, गोपाल, शुभम आंनद,  गगन शर्मा ,ऋषि,  कुलभूषण शर्मा, सुरिंदर छिंदा आदि ने अपना योगदान दिया ।