Site icon रोजाना 24

1अप्रैल से लागू होंगे कुछ नये नियम जानना है जरूरी

रोजाना 24, पठानकोट (समीर गुप्ता) 31 मार्च: 1अप्रैल से कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं जिनसे हमारी रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा । जिनके बारे में जानना बेहद आवश्यक है । केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में ऐलान किया था कि पहली अप्रैल से इलैक्ट्रॉानिक्स प्रोजेक्ट्स पर आयात शुल्क बढ़ाया जाएगा । अभी इसकी दर 7.5% है जो एक अप्रैल से बढ़कर 10% हो जाएगा । इस बढ़ी हुई दर का सीधा असर मोबाइल फोन और इसकी एसेसरीज पर पड़ेगा । इसके तहत मोबाइल और इसकी ऐसेरीज की खरीद पर अधिक कीमत चुकानी होगी । इसके आलावा भविष्य में चौपहिया वाहन की खरीद पर भी अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है। 1 अप्रैल से हवाई यात्रा भी मंहगी होने जा रही हैं क्योंकि सरकार ने ऐयर पोर्ट सिक्युरिटी फीस में भी बढ़ोतरी की है। इसके अतिरिक्त यदि हमारा पैन नंबर और आधार कार्ड लिंक नही हैं तो एक अप्रैल से पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा और साथ ही इस पर जुर्माना भी भरना होगा । पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान जो बैंक मर्ज किए गए हैं उनकी नई चैक बुक हमें वैध लेनदेन हेतु संबंधित बैंक की शाखा से प्राप्त करनी होगी ।

Exit mobile version