रोजाना24,चम्बा, 29 मार्च : बीती रात जिले की चुराह घाटी की जुनास पंचायत के तहत सुइला गांव में पुराने लकड़ी के मकान में लगी भीषण आग के चलते एक ही परिवार के चार सदस्यों पति,पत्नी और 2 बच्चों की असामयिक मृत्यु हो गई । दुर्घटना में देस राज(28), डोलमा (26), रितिक (5) और मनोज(3) की मृत्यु हुई है जबकि 9 मवेशी भी जल गए हैं। बताया जा रहा है कि चारों की आग के कारण दम घुटने से मृत्यु हुई है।
करीब आधी रात को हुई इस आगजनी में देशराज की मां व बड़ा बेटा जिंदा बच निकलने में कामयाब रहे।यह दोनों भी इस घर के दूसरे कमरे में सोये हुए थे।आगजनी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
दुर्घटना पर विधान सभा उपाध्यक्ष डॉ हंस राज ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में पूरे परिवार की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस घटना से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर सदमा लगा है।ईश्वर उनके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति से उबरने में मदद करे।विधान सभा उपाध्यक्ष ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया था। स्थानीय लोग भी मौके पर रवाना हुए।उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 50 हजार की राशि, रोजमर्रा की जरूरत का सामान और राशन भी प्रदान कर दिया गया है।