Site icon रोजाना 24

जरूरतमंद लोगों को हेरिटेज क्लब ने भेंट किए वस्त्र

रोजाना24, पठानकोट(समीर गुप्ता) 27 मार्च : हेरिटेज क्लब पठानकोट की और से करवाए गए एक  कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों को कपड़े वितरित किए गए । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की चेयरपर्सन अमीता  शर्मा ने की और इसमें क्लब की प्रधान वानी सेठ विशेष रूप से उपस्थित हुई ।

 मौके पर अमीता शर्मा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में करीब 150 परिवारों को कपड़े बांटे गए । क्लब बीते कई वर्षों से समाज सेवा में अहम भूमिका निभा रहा है । कोरोना संक्रमण के दौरान भी क्लब ने आगे बढ़कर लोगों की हर संभव मदद की है और आगे आने वाले समय में भी क्लब समाज सेवा की प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाता रहेगा । इस मौके पर प्रधान वानी सेठ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर इंसान को अपने सामर्थ्य के मुताबिक आगे बढ़कर जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए । इससे हमें  होगी आत्मिक शांति व शक्ति मिलेगी वहीं दूसरी तरफ हमें दुआओं का लाभ भी मिलेगा । इस मौके पर क्लब सदस्य सुनीता अरोड़ा, पूजा शर्मा, राधिका आदि भी शामिल हुईं ।

Exit mobile version