आऊटसोर्स कर्मचारियों ने कम्पनियों को दिए जा रही शेष राशी को कर्मचारियों के मानदेय में जोड़ने की उठाई मांग

भरमौर -: आऊटसोर्स कर्मचारियों ने कम्पनियों को दिए जा रही शेष राशी को कर्मचारियों के मानदेय में जोड़ने की उठाई मांग. लघुसचिवालय भरमौर में आज आऊटसोर्स कर्मचारी संघ की बैठक संघ के प्रधान रवि शर्मा की अध्यक्षता में सम्मपन हुई.बैठक में भरमौर उपमंडल के विभिन्न विभागों में तैनात कर्मचारियों ने भाग लेते हुए कहा कि वे सरकार के समक्ष वर्षों से एक स्थाई नीति बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन पिछले करीब डेढ दशक से आऊटसोर्स कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए कोई प्रयास नहीं हुए हैं.जिस कारण इस वर्ग के कर्मचारियों में अपने परिवार के भरण पोषण व भविष्य की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है.रवि शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में एक प्रस्ताव पारित कर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया है.उन्होंने मांग की है कि जब तक सरकार इन कर्मचारियों के लिए कोई स्थाई नीति तैयार नहीं कर लेती तब तक सरकार द्वारा कम्पनियों को जारी किये जा रहे फंड का सौ प्रतिशत इन कर्मचारियों के मानदेय में डाला जाए.कम्पनियां सरकार द्वारा जारी राशी का मात्र साठ प्रतिशत ही कर्मचारियों के वेतन पर खर्च कर रही हैं जबकि शेष राशी का कोई हिसाब नहीं है.उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आऊटसोर्स कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए ठोस नीति बनाने की मांग की है.बैठक में रंजीत संदीप राधा मनीषा आदि सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया.