Site icon रोजाना 24

आईटीआई चम्बा में 35 प्रशिक्षुओं का सुजुकी प्लांट के लिए हुआ चयन

रोजाना24, चम्बा 26 मार्च :  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा में आज सुजुकी मोटर्स द्वारा अपने गुजरात स्थित स्टेट ऑफ़ आर्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया । जिसमें मोटर मैकेनिक , फिटर , टर्नर , वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन , वायरमैन  ट्रेडस के लिए करीब 150 अभ्यर्थियों ने भाग लिया l  लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर उत्तीर्ण 35 प्रशिक्षुओं का सुजुकी प्लांट के लिए चयन हुआ और ऑफर लेटर दिया गया l

 इन चयनित अभ्यर्थियों को 19400 प्रति माह वेतन दिया जायेगा l कंपनी की तरफ से 1000 रूपए मासिक शुल्क पर हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध होगी l प्लांट में 8 घंटे की शिफ्ट होगी कोई ओवरटाइम नहीं करवाया जायेगा l  यह नियुक्तियां आरम्भ में सात महीने तक तथर्द आधार पर कंपनी रोल पर रहेंगी l उसके उपरान्त संतोषजनक कार्य होने पर अभ्यर्थियों को नियमित किया जायेगा l 

 संस्थान के प्लेसमेंट सेल के अधिकारी वेद प्रकाश महाजन और  सुषमा कुमरी ने बताया कि ” सुजुकी मोटर्स ” द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्लांट में ज्वाइन करने के लिए चम्बा से गुजरात प्लांट तक के लिए स्पेशल बस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी l आईटीआई संस्थान चम्बा के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनायें दीं । उन्होंने कहा कि हम चयनित प्रशिक्षुओं के साथ सम्पर्क में रहेंगे, सुजुकी  मोटर्स से अच्छी फीडबैक मिलने पर समय समय पर सुजुकी मोटर्स सहित अन्य प्रतिष्ठित  कम्पनीज द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन करवाया जायेगा । ताकि जिले के युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध  करवाए जा सके l  गत माह भी वर्धमान ग्रुप बद्दी द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव  में चयनित 10 युवतियां  कंपनी में ज्वाइन कर नौकरी कर रही हैं l

Exit mobile version