Site icon रोजाना 24

वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन चंबा की टीम का जज्बा काबिले तारीफ और प्रेरणादायी – उपायुक्त

रोजाना24, चम्बा, 25 मार्च : उपायुक्त डीसी राणा ने वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन चंबा की टीम को पांवटा साहिब में 20 मार्च को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में नाहन की टीम को हराकर जीत हासिल करने पर बधाई दी है। टीम केेे सम्मान के लिए आज आयोजित किए गए कार्यक्रम में उन्होंने सभी खिलाड़ियों को टोपी पहना कर सम्मानित भी किया। टीम की लगातार चौथी जीत पर उनके जज्बे की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस परंपरा को बरकरार रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि 1925 में इंग्लैंड की टीम चंबा आकर यहां के राजाओं की टीम के साथ खेली थी और इसी परंपरा को वेटरन टीम ने आगे भी जारी रखा है। वेटरन टीम 2007 से विभिन्न जिलों में जाकर मैच खेल रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उम्रदराज होने के बावजूद भी वे अलग- अलग जिलों में जाकर मैच खेलकर न केवल खुद को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहते हैं बल्कि चंबा की परंपरा को भी बरकरार रखे हुए हैं।

टीम के कैप्टन मेजर एससी नैयर ने उपायुक्त का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने उन्हें जो हौसला दिया वह हमें और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में नाहन की टीम चंबा आकर यहां मैच खेलेगी। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने उपायुक्त के साथ अपने अनुभव भी साझा किए।

इस उपलक्ष्य पर सहायक आयुक्त रामप्रसाद और वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के सदस्य पवन अबरोल, सुशील कुमार, कृष्ण कुमार ,कृष्ण, सुरेंद्र भंडारी, अनिल कुमार ,राजेंद्र कुमार ,रोशन, संजय, प्रेम बेदी, खुर्शीद मोहम्मद ,वीरेंद्र कुमार, रामेश्वर गुलेरिया व रतन भी मौजूद रहे।

Exit mobile version