रोजाना24,चम्बा 25 मार्च : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा में कल 26 मार्च को सुजुकी मोटर गुजरात प्लांट में नियुक्त किए जाने के लिए आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं की भर्ती की जा रही है ।
संस्थान के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने कहा है कि अभ्यर्थी आईटीआई से 60% व दसवीं कक्षा में 50% अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए व आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष 10 माह के बीच हो ।
NCVT व SCVT किसी से भी प्रशिक्षित (केवल पुरुष) फिटर, व्हीकल मोटर मकैनिक,टर्नर, वैल्डर,इलैक्ट्रिशियन, टूल व डाई मेकर ,प्लास्टिक प्रोसैंसिंग ऑपरेटर,सीओई ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मकैनिक व पेंटर इस भर्ती में भाग ले सकते हैं । अभ्यर्थी 26 मार्च को सुबह 10 बजे लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के लिए आवश्यक दस्तावेजों सहित अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं ।
अभ्यर्थी अपने साथ दसवीं व बाहरवीं कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (आवश्यकता पर),स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट,सभी सत्रों के आईटीआई पास प्रमाणपत्र,3 नवीनतम पास्पोर्ट आकार के फोटो ,पैन व आधार कार्ड व दो-दो छाया प्रति लानी होगी ।
वर्ष 2015,2016,2017,2018,2019 व 2020 में आईटीआई से पास हुए अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग ले सकेंगे ।