Site icon रोजाना 24

स्वाई प्रथम,कुलेठ द्वित्तीय व सामरा ने हासिल किया तीसरा स्थान

रोजाना24,चम्बा 22 मार्च : चम्बा जिला के प्रारम्भिक शिक्षा खंड गरोला का वर्ष 2020-21 का उत्कृष्ट पाठशाला प्रबन्धन समिति सम्मान समारोह रा०वा०मा०पाठशाला गरोला में सम्पन हुआ । जिसमें शिक्षा खण्ड गरोला की बिभिन्न पाठशाला प्रबन्धन समितियों ने भाग लिया। इस सम्मान समारोह में पंचायत समिति भरमौर के अध्यक्ष परस राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।  समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए  बीआरसीसी अप्पर प्राइमरी सुशील कुमार ने कहा कि कोविड काल में हर घर पाठशाला के तहत बच्चों को शिक्षा प्रदान की गई ।इस अभियान को सफल बनाने में सकूल प्रबंधन समितियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कठिन दौर में बच्चों की ऑनलाईन शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभाने वाली सकूल प्रबंधन समितियों का मुल्यांकन कर उन्हें सम्मनित किया गया है।

 इसमें,माध्यमिक,उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  प्रबंधन, तीन स्तर पर समितियों का चयन किया गया है। राजकीय माध्यमिक पाठशाला स्वाई को प्रथम पुरस्कार, राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुलेठ को द्वितीय पुरस्कार तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला सामरा ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता स्कूल प्रबंधन समितियों को प्रथम द्वित्तीय व तृत्तीय स्थान हासिल करने पर क्रमशः 3100,2100 व 1100 रुपये की राशि व स्मृति चिन्ह पुरस्कार के रूप में प्रदान किये गए। उच्च विद्यालय स्तर पर राउवि सांह को पहला व राउवि लामू ने दूसरा स्थान हासिल किया।वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर रावमापा गरोला को पहला व रावमापा होली को दूसरा स्थान हासिल हुआ  भी दिए गए। इस अवसर पर विजेता पाठशाला प्रबन्धन समितियों के अध्यक्ष, सदस्य  व अध्यापक उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर माध्यमिक पाठशालाओं के बच्चों के लिए चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता में माध्यमिक पाठशाला सामरा के  सुमित ने प्रथम, माध्यमिक पाठशाला स्वाई की मिनाक्षी  ने द्वितीय व माध्यमिक पाठशाला तियारी की पायल ने तृतीय व माध्यमिक पाठशाला भटाडा के निशांत ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 

बच्चों की भाषण प्रतियोगिता में माध्यमिक पाठशाला स्वाई की  श्रुति ने प्रथम, माध्यमिक पाठशाला भटाडा के आर्यन  ने द्वितीय व माध्यमिक पाठशाला सामरा की वन्दना ने तृतीय व माध्यमिक पाठशाला उरेई के कृशक ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को क्रमशः नकद पुरस्कार राशि 1000,500,300,200 व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बी आर सी सी अपर प्राइमरी सुशील कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा खण्ड गरोला के खंड परियोजना अधिकारी गरोला श्री जगपाल चौहान,शिक्षक व कार्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा

Exit mobile version