रोजाना24, ऊना 22 मार्च : 15 अप्रैल से स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा जिला ऊना की प्रत्येक पंचायत में जाएगी। यह जानकारी रथ यात्रा पर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कही। इस बैठक में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक बलबीर सिंह तथा विधायक राजेश ठाकुर भी उपस्थित रहे। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि रथ यात्रा 15 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून तक चलेगी, जिसके माध्यम से युवाओं को हिमाचल प्रदेश के समृद्ध इतिहास तथा विकास की जानकारी मिलेगी। युवा पीढ़ी अतीत से प्रेरणा लेकर भविष्य को बेहतर बनाने के रास्ते पर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे, जिसमें सभी विभाग योगदान देंगे। खंड स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रथ यात्रा का रूट तथा कार्यक्रम तय किए जाएं, ताकि इसे प्रभावशाली बनाया जा सके। उन्होंने एक हफ्ते के भीतर बैठक कर कार्यक्रम तय करने के निर्देश दिए। कंवर ने कहा कि रथ यात्रा का शुभारंभ ऊना से होगा, जबकि समापन कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में होगा। बैठक में उपस्थित छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। यह कार्यक्रम किसी पार्टी का न होकर सरकार का है, जिसमें सभी को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में प्रत्येक हिमाचली का योगदान है।बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, नगर परिषद ऊना की अध्यक्ष पुष्पा देवी, एपीएमसी के चेयरमैन बलबीर बग्गा, डीसी राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन तथा एडीसी डॉ. अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।