पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन ने की घुसपैठ की कोशिश

रोजाना24, पठानकोट(समीर गुप्ता) 20 मार्च : भारत – पाक सीमा पर स्थित बमियाल, पठानकोट सेक्टर में आज 20 मार्च को पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय इलाके मे घुसने की कोशिश की। ड्रोन को देखते ही बीएसएफ ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए उस पर फायरिंग शुरू कर दी, इस उपरांत ड्रोन पाकिस्तान सीमा की तरफ चला गया ।

इसे बीएसएफ की बड़ी कामयाबी के रूप मे देखा जा रहा है जिसने मौके पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम किया । बीएसएफ सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इससे पहले भी  14 मार्च को पाकिस्तान की तरफ से टींडा पोस्ट पर  ऐसी ही हरकत करने की कोशिश की गई थी, जिसे बीएसएफ ने सतर्कता बरतते हुए नाकाम किया था। पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में हथियार और नशे की खेप भेजने की लगातार साजिश कर रहा है।

इस घटना के बाद पुलिस ने ऐडवाजरी जारी करते हुए बार्डर से सटे इलाके को  नो ड्रोन जोन घोषित किया है और लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे सतर्क रहे । इलाके में किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दे। पूरे इलाके में इसके बाद सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया है  पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा इलाके में  चौकसी को बढ़ाया गया है।

घटना की पुष्टि उपायुक्त पठानकोट ने की है।