Site icon रोजाना 24

पंजसेई पहला,हड़सर दूसरा व गरीमा तीसरा स्थान हासिल कर बनीं उत्कृष्ठ स्कूल प्रबंधन समितियां

रोजाना24,चम्बा 17 मार्च : कोविड काल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को किया गया सम्मानित । कोविड काल में ऑनलाईन शिक्षा पद्यति अपनाई गई थी जिसमें हर घर पाठशाला के तहत पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियां भी आयोजित की गईं । हर घर पाठशाला में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिकतम संख्या में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने में वाली स्कूल प्रबंधन समितियों को इस  सम्मानित किया गया ।

खंड स्तरीय उत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन समिति सम्मान के लिए आज रामापा पंजसेई में समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्यातिथि समग्र शिक्षा अभियान के खंड परियोजना अधिकारी प्यार सिंह चाढ़क रहे ।

  बीआरसीसी भरमौर पंजाब सिंह ठाकुर ने कहा कि यह सम्मान चार स्तर  के वर्गों में दिया गया है । प्राथमिक स्तर राप्रापा धुड़ैणका को पहला,राप्रपा सांह को दूसरा व राप्रापा (बालक) भरमौर ने तीसरा स्थान हासिल किया विजेताओं को क्रमश: 3100,2100 व 1100 सौ रुपये की राशी ईनाम स्वरूप दी गई।

माध्यमिक स्तर रामापा पंजसेई को पहला,हड़सर को दूसरा व गरीमा ने तीसरा स्थान हासिल किया । विजेताओं को क्रमश: 3100,2100 व 1100 रुपये का ईनाम दिया गया।

उच्च विद्यालय स्तर पर राउवि घरेड़ व रावमापा स्तर कन्या रावमापा भरमौर ने पहला स्थान हासिल किया । इस वर्ग में प्रत्येक विजेता समिति को पांच हजार रुपये का ईनाम दिया गया। उच्च व वरिष्ठ संस्थानों के लिए पहला स्थान हासिल करने पर ही सम्मानित करने का प्रवधान है ।

मुख्यातिथि ने विजेता संस्थानों के प्रधानों व सचिवों को यह सम्मान चैक भेंट किए ।

Exit mobile version