रोजाना24, चम्बा, 16 मार्च : इस बार जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन ऐतिहासिक चौगान में होगा और मेले को प्रदेश के स्वर्णजयंती वर्ष के अलावा चलो चम्बा थीम के साथ भी जोड़ा जाएगा। मेले के आयोजन की रूपरेखा को लेकर आज बचत भवन में उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसायटी डीसी राणा कीअध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान यह तय हुआ कि जिलास्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन आगामी 22 और 23 मई को किया जाएगाउपायुक्त ने कहा कि इस रेड क्रॉस मेले को हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के अलावा चंबा जिला को पर्यटन की दृष्टि से एक नई दिशा देने के मकसद से शुरू होने वाले चलो चंबा अभियान के थीम के साथ भी जोड़ा जाएगा ताकि रेड क्रॉस मेले के आयोजन की अपेक्षा पूरी होने के साथ हम स्वर्णजयंती को मनाने का अवसर भी पा सकें। चंबा जिला को पर्यटन की दृष्टि से एक नई पहचान देने के लक्ष्य के साथ शुरू होने वालेचलो चंबा अभियान के थीम को भी इस मेले के साथ संबद्ध किया जाएगा ताकि चंबा जिला के बाहर से भी लोग आकर इस मेले में शिरकत करें। डीसी राणा ने बताया कि चलो चंबा अभियान के तहत होने वाले अलग-अलग इवेंट में ट्राइबल फेस्टिवल भी शामिल किया गया है इस फेस्टिवल में चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र और प्रदेश के अन्य जनजातीय इलाकों के सांस्कृतिक दल हिस्सा लेंगे। ये फेस्टिवल रेड क्रॉस मेले के आयोजन से जुड़ेगा।बैठक मैं यह फैसला में लिया गया कि रेड क्रॉस मेले में सजने वाले खानपान के स्टालों में चंबा जिला की पारंपरिक खानपान की पूरी झलक मिले।ये स्टॉल विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, शिक्षण संस्थानों, पर्यटन निगम और व्यापार मंडल द्वारा लगाए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि इनमें वे पारम्परिक फूड आइटम भी होने चाहिए जो आधुनिक लोक जीवन शैली के चलते विलुप्त होने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चंबा में ग्राहकों की बड़ी पसंद वाले प्रसिद्ध रेहड़ी वालों के खाद्य पदार्थों को भी स्टॉल का हिस्सा बनाया जाए। मेले को स्वर्ण जयंती वर्ष और चलो चंबा के समावेश का समग्र रूप देने के लिए चौगान में चम्बा जिला के पुराने इतिहास को दर्शाने वाली चित्र प्रदर्शनी के अलावा बेजोड़ पारंपरिक कला शिल्प उत्पादों के स्टॉल भी स्थापित किए जाएं। दो दिवसीय रेड क्रॉस मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा लकी ड्रॉ, खेल प्रतियोगिता, हेल्दी बेबी शो, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, डॉग शो और फ्लावर शो भी होंगे। रक्तदान, मेडिकल जांच और हिम केयर व आयुष्मान कार्डों के पंजीकरण के लिए भी स्टॉल लगेंगे। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि रेडक्रॉस मेले में अपने-अपने विभाग के स्टॉल प्रदर्शित करें। उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का इस मौके पर आह्वान करते हुए कहा कि वे रेड क्रॉस की आजीवन सदस्यता अवश्य ग्रहण करें। आजीवन सदस्यता हासिल करने वाले को विभिन्न तरह के टेस्ट शुल्क में छूट भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है। समाज के हर वर्ग को रेड क्रॉस के साथ जुड़ना चाहिए ताकि वे भी मानवता की सेवा का हिस्सा बन सकें। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि रेडक्रॉस की टेस्ट लैबोरेट्री के लिए बहुत जल्द नई डायग्नोस्टिक मशीनें उपलब्ध होने वाली हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सलूणी और भरमौर उपमंडल में रेडक्रॉस की इकाइयों को भी जल्द कार्यशील किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, भू अधिग्रहण अधिकारी रम्या चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अनिल गर्ग, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह, चिकित्सा उप अधीक्षक डॉ रामकमल, उपनिदेशक पशुपालन डॉ राजेश सिंह, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान, जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल, डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी सोसायटी नीना सहगल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष व पदाधिकारी, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे।