पंजाब सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 16 मार्च : राज्य में कोरोना संक्रमण के केसो में बढ़ोतरी के चलते सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को आगे स्थगित करने का निर्णय लिया है।

हालांकि सरकार द्वारा इससे पहले कहा गया था कि राज्य स्कूल बोर्ड की परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी, परंतु अब कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए बोर्ड की 10वीं और   12वीं की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। नई डेटशीट के मुताबिक अब 10वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होगीं और 24 मई तक चलेंगी जबकि 12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल से 24 मई तक होंगी। शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं कोविड संबंधी सभी दिशानिर्देश की पालना के तहत करवाई जाएंगी । संबंधित गाइडलाइंस शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी ।

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने स्कूल पहले ही बंद करवाने के निर्देश जारी कर दिए थे ।