रोजाना24, चम्बा, 15 मार्च : प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो चुका है। इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और 45 से लेकर 59 वर्ष तक की आयु के उन व्यक्तियों को वैक्सीन दी जाएगी जो विभिन्न तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं। उपायुक्त डीसी राणा ने आज विशेष तौर से दूसरे चरण के लाभार्थियों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए वे आगे आएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में जब वैक्सीन उपलब्ध है तो लोगों को इसका समय रहते पूरा फायदा उठाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस वैक्सीनेशन के पंजीकरण के लिए जिले में हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश भी जिला प्रशासन द्वारा दिए जा चुके हैं। इसके अलावा व्यक्ति अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में टीकाकरण की यह सहूलियत पूरी तरह से मुफ्त उपलब्ध है। जबकि चिन्हित निजी स्वास्थ्य संस्थानों में वैक्सीन 250 रुपए में मिलेगी। वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण selfregistration.cowin.gov.in या आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से किया जा सकता है। व्यक्ति रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी सुविधा के हिसाब से कोरोना टीकाकरण सत्र स्थल और टीकाकरण का समय चुन सकता है।—–
16 मार्च के लिए कोरोना वैक्सीन पंजीकरण और टीकाकरण सेशन जारी स्वास्थ्य विभाग चंबा ने 16 मार्च को कोरोना वैक्सीन का पंजीकरण और टीकाकरण जारी कर दिया है। जिले के सभी स्वास्थ्य खण्डों जिसमें खंड भरमौर में सिविल हॉस्पिटल भरमौर, खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रन्गाल, किहार, सलूणी, सुन्डला, वांगल, डियूर, खंड किलाड़ में सिविल हॉस्पिटल किलाड़ और स्वास्थ्य खंड पुखरी में आयुर्वेदिक हॉस्पिटल चंबा, मेडिकल कॉलेज चंबा, राणा हॉस्पिटल सुल्तानपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, चनेड, साहू, खंड समोट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, मिलिट्री हॉस्पिटल ककीरा, बकलोह व डलहौजी जबकि खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा में कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए आने पर व्यक्ति को अपने साथ रजिस्टर किया गया पहचान पत्र और डॉक्टर द्वारा प्रमाणित कोमोरबिडिटी सर्टिफिकेट भी साथ लाना होगा।