Site icon रोजाना 24

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज करेंगे 5 खनन चैक पोस्ट का लोकार्पण

रोजाना24, ऊना 14 मार्च : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जिला ऊना में स्थापित की गई 5 खनन चैक पोस्ट का सोमवार को शिमला से वर्चुअल तकनीक के माध्यम से लोकार्पण करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि कार्यक्रम हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथड़ी में दोपहर 12 बजे आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली से जुड़ेंगे तथा उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर बाथड़ी में उपस्थित रहेंगे। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ शिमला में मौजूद रहेंगे।प्रो. राम कुमार ने कहा कि जिला ऊना में अवैध खनन व ओवरलोडिंग की समस्या को रोकने के लिए गगरेट, बाथड़ी, मैहतपुर, पंडोगा व पोलियां में खनन चैक पोस्ट बनाई गई हैं तथा यहां पर धर्मकांटे भी स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अवैध खनन को रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रही है तथा जिला ऊना में स्थापित की जा रही खनन चैक पोस्ट इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है। 

Exit mobile version