रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 12 मार्च : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में अवैध नशे की तस्करी को हर हाल में रोकने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए हैं । जिसपर पंजाब पुलिस ने नशे की अवैध सप्लाई को रोकने के लिए कमर कस ली है ।
पुलिस ने संदिग्ध लोगों पर नजर रख कर तलाशी अभियान छेड़ दिया है । इसी अभियान के अंतर्गत जिला पठानकोट में नशा तस्करी के विरुद्ध एंटी ड्रग ड्राइव मुहिम शुरू करने के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि डीजीपी पंजाब, एडीजीपी एसटीएफ और बार्डर रेंज के आईजी के दिशानिर्देश के अनुसार जिला पठानकोट में नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया गया है । इसके अंतर्गत विभिन्न इलाकों को चिन्हित कर विशेष नाके लगाए गए साथ ही वाहनों की तलाशी अभियान भी चलाया गया है । इस मुहिम में 22 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया , उनसे 237 ग्राम हैरोइन और 601 ग्राम अफीम अत्यादि बरामद की गई ।
उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि नशे पर नकेल कसने के लिए जनता के सहयोग की अक्सर दरकार रहती है, यदि किसी नागरिक को नशा तस्करों के बारे मे कोई जानकारी मिले तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें । पुलिस जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखती है ।