वनों पर हक ही नहीं जमाना, उन्हें आग व अवैध कटान से बचाने की भी मानें जिम्मेदारी – सुशील कुमार

रोजाना24,चम्बा 9 मार्च : भरमौर उपमंडल इन दिनों जंगलों में हो रही आगजनी से परेशान है।एक जगह आग बुझाई जाती है तो दूसरे जंगल में आग लगने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को पहुंच जाती है। विभाग वनों में रोज रोज हो रही आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार लोगों को जागरुक कर रहा है। 

भरमौर विकास खंड में आज हुई ग्राम सभाओं में वन रक्षकों ने लोगों से वनों को आग से बचाने की अपील की। ग्राम पंचायत सचूईं की ग्राम सभा में वन रक्षक सुशील शर्मा ने कहा कि वन सम्पदा आप लोगों की है वन विभाग इसका रक्षक मात्र है जे आपके लिए इनकी रक्षा कर रहा है। वनों पर हक बरतन जमाने से पूर्व इनके प्रति जिम्मेदारी को निभाना भी जरूरी है।उन्होंने कहा कि भरमाणी डीपीएफ व मोरू के जंगल घने होने के कारण आगजनी के नजरिये से काफी संवेदनशील हैं। शीतकाल के बाद शंकूधारी पेड़ों के सूईनुमा पत्ते झड़ते हैं जोकि बहुत ज्वलनशील होते हैं। लिहाजा जंगलों के आसपास की कृषिभूमि में आग न जलाएं । खेतों में खरपतवार या झाड़ियों को नष्ट करने के लिए जलाई गई आग जंगलों को अपनी चपेट में ले रही है।

वन रक्षक सुशील कुमार ने कहा कि वन मंडलाधिकारी भरमौर सन्नी वर्मा के नेतृत्व में विभाग की टीमें लोगों को वनों को आग से बचाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जिस गांव के नजदीक आगजनी की घटना होती है उस गांव के लोगों को आग बुझाने के लिए विभाग का सहयोग करने के लिए आगे आना होगा।इस दौरान उन्होंने आग पर काबू पाने के कई तरीके लोगों को सुझाए।

ग्राम पंचायत सचूईं के प्रधान संजीव ठाकुर ने इस संदर्भ में विभाग को आश्वस्त करते हुए कहा कि वन विभाग द्वारा इस समय जंगलों को बचाने के लिए बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं । पंचायत भी विभाग के साथ जंगलों की रक्षा अपना योगदान देगी।उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत एक समिति का गठन किया जा रहा है जो इस प्रकार की आपदाओं में राहत एवं बचाव कार्य में वन विभाग का सहयोग करेगी।