'जागृत मातृशक्ति, संस्कारित परिवार, स्वाभिमानी राष्ट्र' के सौजन्य से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

रोजाना24, पठानकोट (समीर गुप्ता) 8 मार्च : पठानकोट स्थित संस्कृति मंदिर में जागृत मातृशक्ति, संस्कारित परिवार,स्वाभिमानी राष्ट्र की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर कुशल कंवर जिला संयोजिका के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सुनीता रानी एसएसपी  ( 4th IRB ) , जुगियाल को विशिष्ट अतिथि, डॉक्टर शिवानी सिंह प्रधानाचार्य, जेम्स कैम्ब्रिज स्कूल मुख्य अतिथि और असिस्टेंट प्रोफेसर प्रेरणा शर्मा  ( ए बी कालेज ) , विभाग संयोजिका को मुख्य वक्ता के रूप में आमन्त्रित किया गया ।

इस मौके पर एसएसपी सुनीता रानी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि नारी को कभी भी अपने कार्य क्षेत्र में खुद को पुरुष से  कमजोर नहीं समझना चाहिए । आज नारी हर क्षेत्र में अभूतपूर्व काम कर रही है । उसे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए अबला के स्थान पर  सबला नारी शक्ति के स्वरूप को उदय कर करना चाहिए । इस मूल मंत्र के जरिए नारी अपने जीवन के शिखर तक पहुंच सकती है ।

डॉक्टर शिवानी सिंह प्रधानाचार्य ने इस मौके पर कहा कि आज भी कई लोग बेटा-बेटी मे अंतर करते हैं, हमें एक प्रगतिशील समाज और देश की रचना के लिए इस अंतर को मिटाना होगा।

अपने सम्बोधन में असिस्टेंट प्रोफेसर प्रेरणा शर्मा ने कहा कि स्त्री-पुरुष के बीच कार्य क्षेत्र में स्वच्छ प्रतिस्पर्दा होनी चाहिए, तभी नए भारत की परिकल्पना की जा सकती है । आज के युग में  नारी शक्ति को पंख देने की जरूरत है । उन्होंने  भारतीय नारी की तुलना जगत जननी से की, जो अपने बच्चों को संस्कार की दौलत देती है जोकि एक सम्पन्न समाज की स्थापना के लिए बहुत ही जरूरी हैं। 

कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । प्रतियोगिता में सिमरण सैनी, मुस्कान ने प्रथम , हीना, जयंती ने दूसरा और कशिश एव चांदनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस मौके पर विजेताओं  को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।