रोजाना24, चम्बा 8 मार्च : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
मुख्यालय में समाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के सौजन्य से आंगनवाड़ी,आशा वर्कर व स्थानीय महिला मंडलों ने महिला दिवस के लिए निर्धारित पृष्ठभूमि ‘महिला नेतृत्व : कोविड-19 की दुनिया में एक समान भविष्य प्राप्त करना’, के तहत कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह रहे । बाल विकास परियोजना अधिकारी सुभाष दियोलिया ने इस अवसर महिलाओं व बालिकाओं के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बजट में बीपीएल श्रेणी की कन्याओं को मिलने वाली एफडी को 12 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया ।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षा अध्यापिका दिनेश शर्मा को सम्मानित किया गया ।
महिला दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में भी कन्याओं को सम्मानित किया गया संस्थान के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद भारद्वाज ने कहा कि इस अवसर पर गत वर्ष वन विभाग द्वारा आयोजित जैव विविधता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली राजेश्वरी व द्वित्तीय स्थान पर रहने वाली भानुप्रिया को सम्मानित किया गया ।